‘‘सच्चाई-निर्भिकता, प्रेम-विनम्रता, विरोध-दबंगता, खुशी-दिल
से और विचार-स्वतंत्र अभिव्यक्त होने पर ही प्रभावी होते है’’
Powered by Blogger.
 

सफ़र

6 comments



घर से चले थे घर का पता साथ लेके हम !
चल पड़े थे काफिले संग  दूर तलख हम !
मिलते भी रहें राही बदल बदल के राह मै ,
रुकते भी गये अपने काफिले के संग हम !
अपनी अपनी मंजिल पर मुसाफिर ठहर गये ,
और दूर तलख सब किनारों मै खो गये !
मंजिल पर अब अकेले से हो गये थे हम !
राहें थी अलग -अलग कहीं खो गये थे हम !
फिर हाथ पकड़ कर किसी ने थाम तो लिया ,
पता तो था अलग सा पर आराम सा लगा !
अब दिल की खवाइशों को सुकूं सा मिला  !
जैसे  किसी नदी को सागर का पता मिला !
अब अपनी राह पर फिर चल पड़े हैं  हम !
अब तो सफ़र तन्हां ही तय करने लगे है हम !
क्युकी हम जान गये साथ न कोई आया था !
और जानतें हैं की साथ न अब कोई जायेगा !

6 Responses so far.

  1. गहन भाव ..सुन्दर रचना ..

  2. बहुत ही सुंदर भावाभिव्यक्ति....

  3. आप सबका शुक्रिया दोस्तों !

  4. अब तो सफ़र तन्हां ही तय करने लगे है हम !
    क्युकी हम जान गये साथ न कोई आया था !
    और जानतें हैं की साथ न अब कोई जायेगा !...

    शास्वत सत्य...बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना..

  5. क्युकी हम जान गये साथ न कोई आया था !
    और जानतें हैं की साथ न अब कोई जायेगा !

    यही है जीवन का अकाट्य सत्य .....

  6. सुंदर भावाभिव्यक्ति....

 
Swatantra Vichar © 2013-14 DheTemplate.com & Main Blogger .

स्वतंत्र मीडिया समूह